AS IT IS SAID ............

The best way out is always through.
-
Robert Frost

Wednesday, March 17, 2010

शेर को पकड़ना चाहते हैं तो उसके एक से बढ़कर एक नायाब नुस्खे ....




1. न्यूटन स्टाइल...

शेर को खुद को पकड़ने दीजिए...


हर क्रिया की बराबर विपरीत प्रतिक्रिया होती है...


शेर आपकी पकड़ में आ जाएगा...



2. आइंस्टीन स्टाइल...

शेर से उल्टी दिशा में दौड़ना शुरू कीजिए...


अधिक सापेक्ष गति (रिलेटिव वेलोसिटी) की वजह से शेर को तेज़ दौड़ना पड़ेगा, शेर जल्दी थक जाएगा...


अब आप उस पर आसानी से काबू पा सकते हैं...



3. भारतीय पुलिस स्टाइल...

किसी भी जानवर को पकड़ कर रात भर लॉकअप में रखो...

सुबह वो खुद मान लेगा, वही शेर है...





4. रजनीकांत स्टाइल...

कभी चश्मा उछालो, कभी सिगरेट, कभी गोली चलाकर कारतूस को पकड़ कर दो टुकड़े कर दो, साथ ही
धमकियां देते रहो, आ रहा हूं मैं...

शेर को डर-डर कर जीना पड़ेगा, और एक दिन ऐसे ही डरते हुए मर जाएगा...



5. जयललिता स्टाइल...

रात दो बजे पुलिस कमिश्नर को शेर के घर भेजो...नींद में ही उड़ा दो...



6. आर्ट फिल्म डायरेक्टर स्टाइल...

सुनिश्चित करिए कि शेर सूरज की रौशनी से दूर रहते हुए अंधेरे कमरे में सिर्फ मोमबत्ती के धीमे प्रकाश में जिए...उसके कानों में हमेशा कुछ न कुछ बुदबुदाते रहो...


शेर इतना पक जाएगा कि खुद ही सुसाइड कर लेगा...



7. करन जौहर स्टाइल

शेरनी को जंगल में शेर के पास भेज दो...


दोनों में प्यार हो जाएगा...


एक शेरनी और भेजो...उसके पीछे एक और शेर...


पहले शेर को पहली शेरनी से और दूसरे शेर को दूसरी शेरनी से प्यार है...


लेकिन दूसरी शेरनी को दोनों शेरों से प्यार है...


अब एक तीसरी शेरनी को जंगल में भेज दो...


अब तक आप सिर खुझाते हुए कुछ नहीं समझ पा रहे होंगे...कोई बात नहीं...अब इसे 15 साल बाद पढ़िएगा...


फिर भी कुछ नहीं समझ पाएंगे...




8. गोविंदा स्टाइल...

शेर के सामने पांच-छह दिन लगातार डांस करो...


शेर खुद ही गश खाकर मर जाएगा



9. मेनका गांधी स्टाइल...

किसी शेर को ख़तरे से बचाओ...अपने घर ले जाओ और उसे लगातार मूली, शलजम जैसी हरी सब्जियां खिलाओ...


शेर थोड़े दिन में खुद ही भूख से दम तोड़ देगा...



10. राहुल द्रविड़ स्टाइल...

शेर से कहो कि वो आपको बोलिंग करे...


शेर 200 बोल फेंक लेगा, आपका स्कोर होगा 1 रन...


शेर बोलिंग क्रीज पर ही स्लो मोशन में गिरेगा और हमेशा के लिए आंखें बंद कर लेगा...




कोई भी तरीका अपनाइए, मोक्ष गारंटीड है...

10 comments:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    ReplyDelete
  2. शेर को मारने के बजाय उसे बचाने नुस्खों पर विचार करना आवश्यक है वरना इनमें से कोई उपाय नहीं करना पड़ेगा और शेर केवल कैलेण्डरों में पाया जायेगा। हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है।

    ReplyDelete
  3. wah bhai maza aa gaya...likhte rahiye..aapko mai follow kar raha hun.
    aap mere blog par bhi ghum sakte hay .

    ReplyDelete
  4. हा हा हा । मजेदार पोस्ट । आजकल लोग शेर को बचाने की बात कर रहे है और आप तो…………………स्वागत है ।


    गुलमोहर का फूल

    ReplyDelete
  5. हाहाहाहाह कमाल का उदाहरण दिये है

    ReplyDelete
  6. Ha,ha..lekin sheron ko kistarah bachana chahiye yah baat zyada mahatv rakhti hai...uske kuchh nuskhe batayen!:)

    ReplyDelete
  7. Ha, ha, ha...saathi sheron ko bachane ke nuskhe bhi bata den!

    ReplyDelete
  8. शेर के
    बहाने
    आपको पकड़ते हें

    ReplyDelete
  9. ek minute ,ek minute ... shayad maine ye likha nahi ke yeh post maine apne dost se liya hai aur mujhe yeh nahi pata usne kahan se liya ..... mujhe accha laga to maine soccha ki isko aur logon tak pahunchaya jaya ja sakta hai .... aap sab ko yeh pasand aaya isse mujhe kushi hai ..... haan par isko try mat kijiega ... bharat mein sheron ki aabadi kam to hi chuki hai ... ab in tarikon se unhe khatam na karna ... upper post to bas mazzak yha !! :)

    ReplyDelete
  10. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete